Thursday, March 13, 2025
HomestatesUttar Pradeshटीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने जमकर किया अभ्यास, न्यूजीलैंड XI को...

टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने जमकर किया अभ्यास, न्यूजीलैंड XI को 235 रनों पर समेटा – new zealand xi all out for 235 runs india lead by 28 runs tspo

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज गेंदबाजों का दिखा दम
  • दूसरी पारी में पृथ्वी-मयंक की अच्छी बल्लेबाजी

भारतीय टीम ने हेमिल्टन में तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड XI की पहली पारी 235 रनों पर समेट दी और 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर आउट हो गई थी. 21 फरवरी से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छा अभ्यास किया, हालांकि इस मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा हासिल नहीं है.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बनाए हैं. स्टम्प्स के समय मयंक अग्रवाल 23 और पृथ्वी शॉ 35 रन बनाकर नाबाद थे. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड XI के बल्लेबाजों को अपनी तेजी का अहसास कराया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए.

मो. शमी ने 17 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट चटकाए. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा को विकेट नहीं मिला.

भारतीय टीम हेमिल्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 263 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट शून्य पर गंवाया था, जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता खोले बगैर लौट गए. इसके बाद मयंक अग्रवाल (1) भी चलते बने.

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (0) भी कुछ नहीं कर सके और भारत ने महज 5 रनों पर अपने 3 विकेट खो दिये थे. शॉ और गिल अतिरिक्त उछाल का सामना नहीं कर पाए, जबकि अग्रवाल सीम के शिकार हुए. कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास मैच की बजाय नेट अभ्यास को तरजीह दी.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k