- हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राहुल
- राज्यसभा-लोकसभा के सांसद भी होंगे साथ
- दिल्ली हिंसा में हो चुकी है 46 की मौत
नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा अब शांत हो गई है. हिंसा प्रभावित इलाकों में अब राहत कार्य चल रहा है और दोबारा बसावट की कोशिशें जारी हैं. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद मौजूद होंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार दोपहर को एक बस से हिंसा प्रभावित क्षेत्र पहुंचेंगे, ये बस दिल्ली के केरल हाउस से रवाना होगी.
बता दें कि 24 फरवरी को दिल्ली में भड़की हिंसा तीन दिन तक जारी रही थी. अस्पतालों के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली हिंसा में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली हिंसा: दो और FIR में ताहिर हुसैन का नाम, मकान से पेट्रोल बम फेंकने का आरोप
बता दें कि कांग्रेस की ओर से संसद में भी दिल्ली हिंसा का मुद्दा उठाया जा रहा है. राहुल गांधी भी संसद परिसर के बाहर हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी.
सरकार पर हमलावर रही है कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में दिल्ली हिंसा के मसले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार पर तीखा हमला बोला है. बीते दिनों कांग्रेस ने वर्किंग कमेटी की बैठक की थी, जिसमें दिल्ली हिंसा पर केंद्र सरकार के रवैये की निंदा की गई थी.
सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी और केंद्र सरकार को ‘राजधर्म’ याद दिलाने की अपील की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंसा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था और इस्तीफा मांगा था.