कराची। Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले झटका लगा जब उसके तेज गेंदबाज हसन अली चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए। हसन के पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है और इसके चलते वे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
हसन को पसलियों में दर्द हो रहा था इसके चलते वे सेंट्रल पंजाब की तरफ से कायदे आजम ट्रॉफी में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ नौवें दौर के मुकाबले में खेलने के लिए नहीं उतरे। इसके बाद हसन का स्कैन करवाया गया जिसमें यह उजागर हुआ कि उनकी पसलियों में फ्रैक्चर है और वे इसके चलते श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। वे अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस शुरू करेंगे।
10 साल बाद पाकिस्तान में होने जा रही टेस्ट सीरीज :
2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पहली बार टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में 11 दिसंबर से और दूसरा टेस्ट मैच कराची में 19 दिसंबर से होगा।
पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन :
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ब्रिस्बेन में उसे पहले टेस्ट मैच में पारी और 5 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भी पाक टीम संघर्ष कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के तिहरे शतक (335 नाबाद) की मदद से पहली पारी 3 विकेट पर 589 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में पाकिस्तान ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 96 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे।