जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में एक शीर्ष जैश कमांडर जाहिद शेख के घर पर छापा मारा और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार शख्स की पहचान शोएब मंजूर के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नगरोटा में गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम जाहिद शेख है. शुक्रवार को श्रीनगर के एक ट्रक में तीन जैश आतंकवादी मारे गए और ट्रक से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.