- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3427 नए केस सामने आए
- राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,568 हो गई है
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 113 लोगों की कोरोना से मौत हुई
भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के फैलने की गति भी काफी तेज हो गई है. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 3427 नए केस सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1,04,568 हो गई है.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 113 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. सूबे में कोरोना से अबतक कुल 3830 लोगों की जान गई है. महाराष्ट्र एक्टिव केस की संख्या 51,379 है और 49,346 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1,550 मरीज ठीक हुए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित आर्थिक राजधानी मुंबई है. मुंबई में अबतक कुल 56,831 लोगों को कोरोना हो चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना 1380 नए केस सामने आए हैं और 69 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोरोना से अबतक 2113 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र 24 घंटे में 113 लोगों की जान गई है, इसमें 73 पुरुष हैं और 40 महिलाएं हैं. जान गंवाने वाले 65 वो लोग हैं जिनका आयु 60 वर्ष से अधिक थी. मरने वालों में 38 लोगों की उम्र 40 से 59 वर्ष के बीच थी और 10 लोगों की उम्र 40 साल से कम थी.
2200 रुपये कोरोना टेस्ट-
राज्य में अभी कुल 97 लैब कोरोना की जांच कर रही है. इसमें 55 सरकार और 42 प्राइवेट हैं. 6,41,441 लैब सैंपल में से 1,04,568 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. महाराष्ट्र में 2200 रुपये में निजी लैब में कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा, अगर लैब वाला सैंपल लेने आपके घर आता है तो आपको 2800 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की रेट तय करने के लिए सरकार ने एक कमेटी गठित की थी. इस कमेटी ने सिफारिश की थी कि निजी लैब के लिए कोरोना टेस्ट की दर 2200 रुपये और घर से सैंपल लेने पर 2800 रुपये रखी जानी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. अब महाराष्ट्र में निजी लैब से कोरोना टेस्ट कराने पर क्रमश: 2200 और 2800 रुपये ही देने पड़ेंगे.