Monday, December 23, 2024
HomestatesChhattisgarhमहासमुंद शहर के करीब पहुंचे 19 हाथी, मुनादी करा लोगों को अलर्ट...

महासमुंद शहर के करीब पहुंचे 19 हाथी, मुनादी करा लोगों को अलर्ट कर रहा वन विभाग 19 elephants reached near Mahasamund town, forest department alerting people to Munadi | mahasamund – News in Hindi

महासमुंद शहर के करीब पहुंचे 19 हाथी, मुनादी करा लोगों को अलर्ट कर रहा वन विभाग

महसमुंद में पहुंचा हाथियों का दल.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में पिछले 1 सप्ताह से 19 हाथियों (Elephants) का दल विचरण कर रहा है.

महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद (Mahasamund) जिले में पिछले 1 सप्ताह से 19 हाथियों (Elephants) का दल विचरण कर रहा है. लेकिन वन विभाग की चिंता उस समय बढ़ गई, जब हाथियों का ये दल सोमवार को महासमुंद शहर के करीब पहुंच गया. महानदी के आस पास से विचरण करते हुए आज हाथियों का दला शहर के सितली नाला नेशनल हाईवे-353 को पार कर पतेरापाली की ओर बढ़ा. हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इधर लगातार आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ रहे हाथियों के दल से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है.

महासमुंद में नया मंडी के पीछे एक बुजुर्ग महिला का हाथियों से सामना हुआ. एक हाथी ने महिला को घायल भी कर दिया है. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सप्ताह भी ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी विचरण कर रहे थे. गरियाबंद और महासमुंद के सीमावर्ती इलाके में इनका विचरण था. इससे दोनों ही जिलों की वन विभाग की टीम इनकी निगरानी कर रही थी. आज अचानक इनका विचरण शहर की ओर हो गया, जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ गई है.

मुनादी से अलर्ट
महासमुंद वन विभाग के रेंजर के मोहनदास मानिकपुरी का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने वन विभाग और पुलिस के जवान जद्दोजहद कर रहे हैं. फिलहाल गौरखेड़ा के जंगल में सभी हाथी हैं. लाफिनकला और चिंगरौद के बीच सीताफल कछार में पहले इनका डेरा था. अब प्रशासन की टीम हाथियों के मुवमेंट के आधार पर आस पास के गांवों में मुनादी करा कर लोगों को अलर्ट रहने कह रहा है. लोगों को घरों में ही रहने की बात कही जा रही हैं. इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने कहा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी शहर के आस पास हाथियों का विचरण होता रहा है, कई बार हाथियों ने लोगों के घरों को भी तोड़ा है.ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़: ग्रीन जोन भी नहीं चलेंगी यात्री बसें, खुलेंगी शराब दुकानें, जानें आज से और क्या बदलेगा?

लॉकडाउन के बीच इस राज्य में कल से शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महासमुंद से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 4, 2020, 12:25 PM IST




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100