बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्म की जब बात की जाती है तो सबसे पहले नाम आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का ही आता है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में इस फिल्म ने खूब नाम कमाया था. अब जब दुनियाभर में लोग कोरोना वायरस की मार झेल रहे हैं और लॉकडाउन में हैं और खुद को एंटरटेन करने के लिए फिल्में देख रहे हैं तो एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अमेरिका में जो फिल्म सबसे ज्यादा देखी जा रही है वो है आमिर खान की 3 इडियट्स.
आमिर खान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं. जो सम्मान उन्हें भारत में मिलता है वैसा ही भारत के बाहर भी मिलता है. चीन में तो आमिर खान की फिल्मों को पहले से ही खूब देखा जाता रहा है मगर अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यूएस में भी लोग आमिर खान की फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी फिल्म 3 इडियट्स को अमेरिका में किसी भी दूसरी फिल्मों से ज्यादा देखा जा रहा है.
सलाम ऋषि कपूर: बहुत याद आएगा वो शायर जिसने बनाया सबको प्रेम रोगी
इरफान खान की पत्नी सुतपा का इमोशनल पोस्ट, मैंने कुछ नहीं खोया, हासिल किया है
यहां दें ऋषि कपूर और इरफान खान को श्रद्धांजलि
फर्स्ट प्रेस जर्नल की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी इस खबर से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि जिस फिल्म को हमने एक दशक पहले बनाया था उसे लोगों द्वारा आज खूब पसंद किया जा रहा है और लोग उसे खुले दिल से स्वीकार रहे हैं.
हॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
बता दें कि फिल्म ने हॉलीवुड की तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. द डार्क नाइट, एवेंजर्स इनफिनिटी वार, इनसेप्शन, द शॉशांक रिडेंप्शन, मैरिज स्टोरी और द प्लेटफॉर्म जैसी फिल्मों से ज्यादा यूएस में लोग इस लॉकडाउन फेज में 3 इडियट्स देखना पसंद कर रहे हैं. लॉकडाउन के इस फेज में लोग ऑल इज वेल सुनना चाह रहे हैं और 3 इडियट्स का सार भी यही था. इस वजह से लोग इस फिल्म में एंटरटेनमेंट और सीख के साथ एक पॉजिटिविटी भी महसूस कर पा रहे हैं.