चंडीगढ़: जहां एक ओर देश के कई राज्यों में शराबबंदी की मांग उठने लगी है वहीं, दूसरी ओर पंजाब सरकार शराब विक्रय के लिए नए प्रयोग करने में लगी हुई है।
इसी कड़ी में सरकार ने शराब की ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी करवाने की तैयारी कर रही है।
बता दें ऑनलाइन शराब बेचने और होम डिलिवरी करने के मामले में पंजाब देश का पहला राज्य होगा। ज्ञात हो कि इससे पहले महाराष्ट्र में भी सरकार ने साल 2018 में ऐसी स्कीम चलाई गई थी, लेकिन फेल साबित हुई। (politics news) मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने ऑनलाइन बिक्री और होम डिलिवरी के लिए सरकार ने नई एक्साइस पॉलिसी की घोषणा की है।
साथ ही सरकार ने इस योजना को पायलेट पोजेक्ट के तौर पर मोहाली में लागू करने का फैसला लिया है। नई आबाकारी नीति को लेकर सरकार ने कहा है कि इस संबंध में सभी शराब विक्रेताओं से चर्चा करने के बाद ही आगे बढ़ाया जाएगा। किसी प्रकार की कोई आपत्ति हुई तो इसे वापस ले लिया जाएगा। (politics news).