जिला पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर हुआ घमासान,आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के निवास पर पत्रकारों से चाय पर चर्चा की गई लेकिन इस दौरान केंद्रीय मंत्री पटेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दमोह जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के दौरान भाजपा की नाकामी पर चर्चा करते हुए कहा कि इस विषय में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की भूमिका को संज्ञान में लेकर प्रदेश अध्यक्ष को कार्यवाही करनी चाहिए वहीं पूर्व भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, पूर्व विधायक लखन पटेल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने खुद नहीं चाहा कि दमोह मैं भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बने उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उनके पास 6 सदस्य थे लेकिन अधिकृत प्रत्याशी द्वारा सक्रियता नहीं दिखाई गई और कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बन गया । इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश संगठन से संज्ञान लेने को कहा है दरअसल भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रभान सिंह ने चुनाव के दौरान अपना नामांकन ही दाखिल नहीं किया उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी जो प्रत्याशी बनने वाली थी उनके जाति प्रमाण पत्र में कोई परेशानी थी उसमें से नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। लेकिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीधे तौर पर भाजपा के कई बड़े नेताओं को इस मामले में कटघरे में खड़ा किया है ।