वाटर कैनन सेल्यूट और ताली बजा कर किया गया स्वागत
मुख्यमंत्री ने मरीजों और डॉक्टर से की फोन पर बात
भोपाल। राजधानी में आज एक साथ राहत भरी दो खबरें सामने आई है। 100 से अधिक नमूनों की जांच रिपोर्ट आज निगेटिव आई है तो दूसरी तरफ चिरायु मेडिकल कॉलेज से आज शाम कोरोना के 28 मरीजों को छुट्टी दी गई। इनमें जमाती और डॉक्टर शामिल हैं।
चिरायु अस्पताल में इन मरीजों को एक से 3 अप्रैल के बीच भर्ती किया गया था इनकी दो बार कोविड जांच कराई गई। दोनों रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर आज ने अस्पताल से छुट्टी दी गई।
अस्पताल में भर्ती मरीजों की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आने से उन में खुशी का माहौल है। मरीजों को एम्बुलेंस से जब घर रवाना किया गया तो नगर निगम कर्मचारियों ने वाटर कैनन से एम्बुलेंस पर पानी की बौछार कर उनका स्वागत किया। अस्पताल के कर्मचारियों ने ताली बजा कर उन्हें विदा किया।
चिरायु अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के संचालक डॉ अजय गोयनका के मुताबिक कुछ मरीजों को आज शाम अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कुछ अन्य मरीजों के सैंपल आज जांच के लिए भेजे जा रहे हैं रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एक बार फिर इनकी जांच कराई जाएगी और दूसरी रिपोर्ट भी नकारात्मक आने पर इन्हें तीन या चार दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने की ठीक हुए मरीजों से बात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ गोयनका और ठीक हुए मरीजों से बात की। मुख्यमंत्री ने मरीजों को बधाई दी और आवश्यक सावधानी रखने की सलाह दी। उन्होंने चिकित्सा स्टॉफ और मरीजों का हौसला भी बढ़ाया।
भोपाल के चिरायु अस्पताल में #COVID19 को परास्त कर स्वस्थ हुए डॉ.सौरभ पुरोहित, डॉ.हिमांशु, श्री नरेंद्र जायसवाल, बहन रूबी खान और डॉ.रंजना गुप्ता से फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 18, 2020
आपसे यही कहना है कि समय पर इसका पता चल जाए तो इलाज संभव है। इसलिए कोरोना से डरें नहीं, लड़ें और जीतें। pic.twitter.com/9GobiVItmQ