एमपी में 4000 नए पटवारियों की होगी भर्ती, हर गांव में होगा पटवारी
भोपाल। मध्यप्रदेश के हर गांव में अब पटवारी होगा। राज्य सरकार इस साल 4000 नए पटवारियों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है।
युवाओं को रोजगार देने मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार स्किल डेवलपमेंट सहित कई उपाय कर रही है। अपनी युवा स्वाभिमान योजना के फ्लॉप होने के बाद सरकार अब सरकारी नौकरियों की तादाद बढ़ाने जा रही है।
लैंड रिकार्ड डिपार्टमेंट इसके लिए 4000 नए पटवारी पद सृजित करने का प्रस्ताव बना रहा है। यह मंजूर हुआ तो इतने युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। फिलहाल मध्यप्रदेश में 23 हजार ग्राम पंचायत हैं और 19 हजार पटवारी पद हैं। साल 2017 की भर्ती के बाद भी 1000 पद खाली बताए जा रहे हैं। कई उम्मीदवार अभी भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं।
जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा के मुताबिक जल्दी ही पटवारी भर्ती होगी और हर ग्राम पंचायत का अपना पटवारी होगा। आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ज्ञानेश्वर पाटिल के अनुसार नए पदों का प्रस्ताव बना कर कैबिनेट को भेजा जाएगा।