बालाघाट के कटंगी वन परिक्षेत्र की टीम ने तीन दिन पूर्व ग्राम बड़पानी में कुंए से बरामद किये गये तेंदु़ए के शव मामले में कार्यवाही करते हुये 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्होने वन्य प्राणी जंगली सुअर के शिकार हेतु विद्युत करेंट बिछाया था। लेकिन उसकी चपेट में तेंदुआ आ गया और उसकी मौत हो गई। इसके पश्चात आरोपियों ने तेंदुए के शव को जंगल से उठाकर लाया और एक किसान के खेत में बने कुंए में डाल दिया था। ताकि वह साक्ष्य व घटनाक्रम को छुपा सके। लेकिन विवेचना के पश्चात वन विभाग की टीम ने आरोपियों को खोज लिया और जेल भेजने की कार्यवाही की हैं।
इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी बाबू लाल चढार ने बताया कि घटना दिनांक 04/04/2025 को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की तेंदुआ का करंट लगाकर अवैध शिकार किया गया हैं। वन विभाग द्वारा संदेही चेतन लाल सोनवाने से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 24 मार्च2025 की रात में लगभग 8 बजे वह और मेरे साथी मुलाराम पुष्पतोडे, सुनील राउत, उदेश्याम सोनवाने, विनोद सोनवाने मुनेश्वर मात्रे एवं सुभाष मात्रे सभी निवासी बड़पानी ने जंगली सुअर का शिकार करने की नियत से बड़पानी के सरकारी जंगल में जीआई तार एवं बांस की खूंटियों की सहायता से विद्युुत करेंट लगाये थे।
इसके बाद अपने-अपने घर आ गये, फिर से रात में लगभग 11 बजे पहुंचकर देखा तो पाया गया कि करेंट से एक तेंदुआ मरा पड़ा था। हम सभी घबरा गये और आपस में विचार कर मरे हुये तेंदुए को हम सभी ने उठाकर नीलकंठ मालेवार ग्राम बड़पानी के खेत के कुएँ में डुबाकर रखने की नियत से कूऐं में फेंक दिये और अपने-अपने घर आ गये,। इस तरह से वन विभाग ने तेंदुए की करेंट से शिकार करने के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। साथ ही शिकार मे प्रयुक्त सामग्री भी जप्त किया गया है.
बाईट- बाबूलाल चढार वन परिक्षेत्र अधिकारी कटंगी