ग्वालियर।ग्वालियर में एक शराबी ने की दो युवतियों से मारपीट,वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल,वायरल वीडियो में सड़क पर उत्पात मचाते देखा जा रहा है आरोपी शराबी,वीडियो में एक शख्स पर तमाचा जड़ते हुए और दो युवतियों के साथ झाड़ू से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है आरोपी शराबी,पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विक्की जैन के विरुद्ध किया केस दर्ज,तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दबोचा आरोपी को,मुरार थाना क्षेत्र के सराफा बाजार का मामला।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शराबी बीच सड़क पर हंगामा करते हुए और दो युवतियों पर झाड़ू से हमला करते हुए देखा जा रहा है। 1 मिनिट 27 सैकेंड का वीडियो ग्वालियर में मुरार थाना अंतर्गत सर्राफा बाजार का बताया जा रहा है। आरोपी का नाम विक्की जैन निवासी मुरार बताया गया है। पुलिस के अनुसार यहां एक पंसारी की दुकान पर दो युवतियों काम करती हैं। इन्हीं युवतियों ने शराबी से विवाद के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है और जनता से पूछा है कि आरोपी को क्या सजा देनी चाहिए। वायरल वीडियो में शराबी युवक पहले एक अन्य युवक पर थप्पड़ जड़ देता है, जिसके बाद थप्पड़ कांड का शिकार युवक अचानक से हुए हमले से सहम जाता है और मौके से बचके निकलने में भलाई समझता है। लेकिन जब वह युवतियों से झगड़ता है तो विवाद बढ़ जाता है। इस दौरान शराबी युवक पंसारी की दुकान पर रखे झाड़ू का बंडल उठाकर युवतियों पर हमला कर देता है। अचानक हुए हमले का माकूल जवाब युवतियां भी झाड़ू से ही देती हैं। हालांकि पीड़िताओं ने यह वीडियो थाने के अंदर बनाया है और आरोपी विक्की जैन की पुलिस से शिकायत की है। वहीं पीड़िता की फरियाद पर पुलिस आरोपी विक्की जैन के विरुद्ध केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बाइट – निरंजन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर ग्वालियर