इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक भीषण एक्सीडेंट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है फिलहाल तेज रफ्तार कार चालक ने घर के बाहर रंगोली बना रही दो युवतियों को अपनी चपेट में ले लिया तो वही पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, तो वही दोनों युवतियों की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया हुआ है।
-पूरा मामला इंदौर से एरोड्रम थाना क्षेत्र का है एरोड्रम थाना क्षेत्र के राजनगर में घर के बाहर एक 13 वर्षीय नव्या प्रजापत और उसकी बहन 21 वर्षीय प्रियांशु रंगोली बना रही थी, दोनों ही बहने अपने घर के बाहर बैठकर रंगोली बना रही थी इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई और दोनों बहनों को जोरदार टक्कर मारी , फिलहाल पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसमें भी देखा जा सकता है कि किस तरह से तेज रफ्तार कार चालक ने दोनों युवतियों को टक्कर मारी, फिलहाल टक्कर की जानकारी जब वहीं पर रहने वाले रहवासियों को लगी, तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार चालक आयुष प्रजापत को पकड़ कर पूरे मामले की सूचना एरोड्रम पुलिस को दी गई तो वहीं गंभीर घायल युवतियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है
तो वहीं एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि पूरे ही मामले में कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है तो वही दोनों ही युवतियों की स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है। फिलहाल सीसीटीवी कैमरे के आधार पर प्रारंभिक तौर पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।