आमिर खान ने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद कोई और फिल्म नहीं आई है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. आमिर खान का आज 54वां जन्मदिन है और ऐसे में उन्होंने इस खास दिन को और भी खास बना दिया है. उन्होंने इस खास मौके पर एक बड़ी फिल्म अनाउंस की है.
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर
आमिर खान बहुत जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगे. उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर ये ऐलान कर दिया है कि वो साल 1994 में आई ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ के रीमेक में काम करते हुए नजर आएंगे. आमिर ने ये बताया है कि वो इस फिल्म में एक सरदार के किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्हें तकरीबन 20 किलो वजन घटाना है. उन्होंने आगे कहा कि. उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘लाल सिंह चड्ढा’ होगा, जिसे सीक्रेट सुपरस्टार के डायरेक्टर अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे.
6 महीने में घटाएंगे अपना वजन
आपको बता दें कि, आमिर खान ने ये भी बताया है कि उनके प्रोडक्शन हाउस ने ‘फॉरेस्ट गम्प’ के राइट्स खरीद लिए हैं और जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वो अपने किरदार के लिए 6 महीने की कड़ी तैयारी करेंगे, जिस दौरान वो तकरीबन 20 किलो वजन घटाएंगे.