ss
उज्जैन, ब्यूरो। समय, काल और परिस्थितयां कब बदल जाएं? यह कोई नहीं जानता। अब देखिए न उज्जैन महाकाल (Mahakal Temple Ujjian) मंदिर के पुजारी जिस अभिनेता को भला बुरा कर रहे थे, उसके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे थे, आज उसी अक्षय कुमार (Akshya Kumar) की आवभगत में जुटे नजर आए। दरअसल, जन्म दिन के मौके पर अक्षय कुमार शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान पुजारियों ने उनकी खूब आवभगत की। आपको बता दें कि पिछले दिनों आई फिल्म ओह माई गॉड 2 (OMG 2) में महाकाल मंदिर में फिल्माए गए दृश्यों पर पुजारियों ने आपत्ति जताई थी, अक्षय कुमार को भला बुरा कहा था। कोर्ट जाने की धमकी भी दी थी, लेकिन बाद में ऐसा क्या हो गया कि पुजारी शांत हो गए। आज जब अक्षय कुमार मंदिर आये तो वही पुजारी अक्षय कुमार के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाते दिखाई दिये। इस दौरान अक्षय के साथ उनका बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रहीं।
आपको बात दें कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंचकर अपना जन्मदिन मनाया। उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन और परिवार के अन्य सदस्य व मित्रगण मौजूद रहे। अक्षय कुमार और शिखर धवन इंदौर से सड़क मार्ग के द्वारा उज्जैन पहुंचे। यहां वे सुबह 4:00 बजे महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। अक्षय कुमार और शिखर धवन नंदी हाल में बैठे और पूरी भस्म आरती देखी। इस दौरान वे शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। अक्षय कुमार के साथ उनकी बहन, बेटा और भांजी भी मौजूद रहे। पुजारी आशीष गुरु ने पूजन अर्चन करवाया। पुजारी ने बताया कि अक्षय कुमार ने देश की उन्नति की कामना की । अक्षय कुमार ने प्रसाद के तौर पर बाबा की भस्मी और कलेवा लिया । यहां गर्भग्रह में प्रवेश बंद होने के कारण गर्भ ग्रह की चौखट पर ही मत्था टेका और पूजन आरती की। मीडिया से चर्चा में अक्षय कुमार और शिखर धवन ने कहा कि उन्होंने देश के कल्याण की बाबा महाकाल से प्रार्थना की है। भारत-पाकिस्तान मैच और विश्व कप को लेकर कहा कि भारत जीतेगा । अक्षय कुमार ने कहा कि बाबा महाकाल के सामने देश के कल्याण की प्रार्थना करना ही सबसे बड़ी प्रार्थना है अन्य सभी प्रार्थना बहुत छोटी है।