मैहर। दर्शन कर लौट रहे दर्शनर्थियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलटी,1दर्जन से ज्यादा घायल,1 माशूम की मौके पर मौत, माँ शारदा क दर्शन कर मैहर से लौट कर बैकुंठपुर जा रहे थे ऑटो सवार, सभी घायलो को हाइवे एम्बुलेंस की सहायता से लाया गया सिविल अस्पताल अमरपाटन,5 की हालत गंभीर, किया जा रहा रेफर।
मध्यप्रदेश के मैहर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे श्रद्धालुओं से भरी ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई इस घटना के एक दो साल के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई वही ऑटो सवार करीब 15 लोग घायल हो गए जिनको हाइवे एंबुलेंस 1033 की मदद से उपचार के लिए सिविल अस्पताल अमरपाटन लाया गया जहां उनका उपचार जारी है जानकारी के मुताबिक सभी लोग बैकुंठपुर के देवास से मां शारदा के दर्शन करने मैहर आए थे दर्शन कर वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ है फिलहाल इस घटना में गम्भीर रूप से घायल 5 लोगो को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
बाइट – परिजन।