Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedBeauty Tips: 20 साल की उम्र वाली लड़कियों की स्‍किन नहीं होगी...

Beauty Tips: 20 साल की उम्र वाली लड़कियों की स्‍किन नहीं होगी खराब, रखें इन बातों का ख्‍याल – beauty tips to follow in your 20’s to have great skin

NBT

अगर आप 20 की उम्र के आस-पास हैं, तो अपनी स्‍किन से रिस्‍क लेना आपको आगे चलकर मंहगा पड़ सकता है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी स्‍किन का ग्‍लो धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाता है। टीनएज लड़कियां अगर अभी से ही अपनी त्‍वचा की देखभाल करें, तो स्‍किन से जुड़ी कई प्रॉब्‍लम्‍स शायद हों ही न।

आज हम खास उन लड़कियों के लिए स्‍किन केयर टिप्‍स लेकर आए हैं, जो 20 की उम्र के आस-पास हैं। अगर आप इन टिप्‍स को सही तरह से फॉलो करेंगी, तो स्किन की चमक भी बरकरार रहेगी।

सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं

NBT

घर से बाहर निकलने से पहले अपने चेहरे, गर्दन और हाथों में एक अच्‍छी सनस्‍क्रीन जरूर लगाएं। सनस्‍क्रीन खरीदने से पहले अपनी स्‍किन टाइप का पता जरूर लगा लें। रेगुलर सनस्‍क्रीन लगाने से आपकी स्‍किन सूरज की तेज धूप से बची रहेगी और सनटैनिंग नहीं होगी। SPF30 सनस्क्रीन आपकी त्वचा के लिए बेस्‍ट रहेगा।

Also read: बढ़ती उम्र में यूं रखेंगी स्किन का ख्याल तो उम्र को भी दे देंगी मात

मुंहासों को न छेड़ें

NBT

इस उम्र में चेहरे पर कई सारे एक्‍ने और मुंहासे हो जाते हैं। लेकिन आपको इन्‍हें जरा सा भी टच नहीं करना है। अगर आप ऐसा करती हैं तो आपके चेहरे पर बड़े-बड़े मार्क्‍स हो सकते हैं। आप अपने एक्‍ने को क्‍लींजर और कुछ घरेलू फेस मास्‍क के जरिए ठीक कर सकती हैं।

Also read: चेहरे पर आएगा ग्‍लो अगर सुबह उठते ही करेंगी ये 3 काम



न लगाएं ज्‍यादा मेकअप

NBT

बहुत अधिक मेकअप लगाने से त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है। 20 की उम्र में अपने फेस पर हमेशा लाइट मेकअप ही लगाना चाहिए। चेहरे के दाग-धब्‍बों को ढंकने के लिए लाइटवेट कंसीलर सबसे बेस्‍ट माना जाता है।

Also read: Kareena की खूबसूरती का राज आ गया सामने,आप भी ट्राय करें ये तरीका

सोने से पहले मेकअप रिमूव करें

NBT

अगर आप अपने चेहरे से बिना मेकअप रिमूव किए सो जाती हैं, तो आने वाले समय में आपकी स्‍किन मुंहासों और झाइयों से भर जाएगी। घर से बाहर लौटने पर micellar water से अपना मेकअप साफ करें। आप चाहें तो नारियल या ऑलिव ऑयल से भी मेकअप रिमूव कर सकती हैं।

Also read: ये गलत आदतें छीन सकती हैं आपकी सुंदरता

स्‍क्रब करना न भूलें

NBT

चेहरे की डेड स्‍किन हटाने से चेहरा और भी ज्‍यादा ग्‍लोइंग लगता है। ध्‍यान रखें कि हफ्ते में एक या दो दिन अपने चेहरे को जरूर स्‍क्रब करें। नियमित स्‍क्रब न करने से स्‍किन पर तेल, गंदगी और मुंहासे भर जाते हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100