रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के ग्रामीण विकास के अपने कांसेप्ट को अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मंच से सारी दुनिया को अवगत कराएंगे।
हार्वर्ड में हो रही इंडियन कांफ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल का लेक्चर 15 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री 11 से 20 फरवरी तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे न्यूयॉर्क और सेनफ्रांसिस्को भी जाएंगे और राज्य में निवेश के लिए चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की सत्ता संभालते ही नारा दिया था- छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी एला बचाना हे संगवारी (छत्तीसगढ़ की पहचान के लिए चार चिन्ह हैं, नरवा (नाला), गरवा (पशु एवं गोठान), घुरवा (उर्वरक) एवं बारी (बगीचा), इनका संरक्षण आवश्यक है।
अपने इस कांसेप्ट को वे नीति आयोग की बैठक में भी बता चुके हैं, जिसकी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और आयोग की टीम ने सराहना की थी।
छत्तीसगढ़ के लिए यह पहला अवसर है जब कोई मुख्यमंत्री अमेरिका के नामी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बोलेगा।
सीएम के साथ अधिकारियों का एक दल और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी और सुब्रत साहू के साथ अन्य अधिकारी होंगे।