केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान..PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान मिलने पर सिंधिया ने कहा..कुवैत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री जी को जो मान सम्मान मिला है,वह केवल प्रधानमंत्री जी को नहीं,लेकिन पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है,प्रधानमंत्री जी ने सदैव ये माना है,कि वे भारत के प्रधान सेवक हैं प्रधान रक्षक हैं,मैं दिल की गहराइयों से कुवैत सरकार को धन्यवाद अर्पण करना चाहता हूं,और एक भारतीय नागरिक होने के नाते गर्व महसूस करता हूं,कि हमारे देश के पंत प्रधान को इस अवार्ड से नवाजा गया है और ये सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी के खुजराओ आने को लेकर सिंधिया ने कहा कि बहुत बड़ी सौगात है, 42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है,जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को प्रभावित करेगी,हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है,क्योंकि शिवपुरी जिला इससे बहुत प्रभावित होगा,हमारे शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना के तहत बहुत बढ़ेंगे,और वही मैं हमारे प्रधानमंत्री जी को, मुख्यमंत्री जी को, राजस्थान के मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं,कि पार्वती लिंक योजना के आधार पर चंबल पार्वती लिंक योजना के भी आधार पर हमारे आठों जिलों को बहुत योजनाएं और बहुत सिंचाई मिलेगी, और प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद।
बाइट – ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री