- चिरमिरी से कोरबा जा रही थी बस, सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया
- गड्ढों से बस को निकालने के चक्कर में सड़क से उतर गई गाड़ी और हादसा हुआ
Dainik Bhaskar
Feb 17, 2020, 02:25 PM IST
कोरबा. जमनीपाली-जेलगांव के पास बस असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में 40 लोग घायल हो गए। बस में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। यह बस चिरमिरी से कोरबा जाने के लिए निकली थी। इसमें कई यात्री कटघोरा से कोरबा आने के लिए भी सवार हुए थे। जमनीपाली के पास सड़क गड्ढे से बचने के चक्कर में ड्राइवर ने बस सड़क से नीचे उतार दी और पलट गई। यात्रियों ने बताया कि बस लोगों से भरी हुई थी और रफ्तार भी ज्यादा थी।
जान बचाने के लिए यात्री गेट की तरफ भागने लगे। धक्का मुक्की के बीच कई यात्री घायल हो गए। बस पलटने की सूचना मिलने पर दर्री थाना पुलिस समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में दाखिल कराया। ड्राइवर से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। यात्रियों के परिजन से भी संपर्क किया जा रहा है।
Source link