Friday, November 8, 2024
HomestatesUttar Pradeshदिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली नहीं...

दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली नहीं मनाएंगे सीएम केजरीवाल

  • कोरोना में देश में दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट
  • राजनीतिक हस्तियां टाल रहीं होली मिलन कार्यक्रम

देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस का असर अब त्योहारों पर भी पड़ रहा है. राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी होली मिलन और अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में न जाने का फैसला किया है. नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा के प्रति शोक जताने और कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में हुई व्यापक हिंसा और कोरोना वायरस की दस्तक को देखते हुए मैंने होली नहीं मनाने का फैसला लिया है.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के मौजपुर, सीलमपुर, बाबरपुर, कबीर नगर, गोकुलपुरी, भजनपुरा, बृजपुरी, चांदबाग, करावल नगर, खजूरी खास और जाफराबाद में 24 से 26 फरवरी के बीच 3 दिन तक हिंसा की खबरें सामने आई थीं. हालांकि हालात पर काबू दूसरे दिन ही पा लिया गया था. इन इलाकों में हुई आगजनी, गोलीबारी और अलग-अलग तरह के हमले में 46 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. घायलों का इलाज अब भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरोना: देश में अब तक 26 केस कन्फर्म, सूरत में भी संदिग्ध, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं

हिंसा करने वाले उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया था. कई लोगों के घर जला दिए गए थे. वहीं स्कूल और अस्पतालों में भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थीं. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस हिंसा में 50 से ज्यादा कारों को जला दिया गया था.

‘भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोग न हों इकट्ठा’

सरकार ने अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से जरूरी न होने पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने को कहा है. दिल्ली के लोगों में कोरोना वायरस के प्रति सजगता फैलाने व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को नजरअंदाज करने के मकसद से भी मुख्यमंत्री ने होली न मनाने का फैसला किया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इस वायरस को रोकने के लिए हमें बहुत तेजी दिखानी होगी, क्योंकि इसका संक्रमण बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए सभी एजेंसियों को मिलकर इसे तुरंत ही रोकना होगा.

यह भी पढ़ें: ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 92 की मौत, 2,933 पॉजिटिव केस, EU दफ्तर भी प्रभावित

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल, विदेशों से आए ऐसे लोग, जिनमें अभी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है, उनकी भी निगरानी की जा रही है, क्योंकि कोरोना वायरस के लक्षण 14 दिनों के बाद दिखाई देते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, जिस तरह से हमने दिल्ली में डेंगू को हराया था, उसी तरह से हम इस खतरनाक बीमारी को भी हराएंगे.

दिल्ली बीजेपी भी नहीं मनाएगी होली

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में विगत दिनों में हुई घटनाओं से सामाजिक समरस्ता और सौहार्द पर पड़े आघात पर दिल्ली भाजपा चिंता व्यक्त करती है. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली भाजपा ने इस बार होली ना मनाने का निर्णय लिया है. अब ऐसी कहानियां आनी शुरू हो गई हैं, जो शांति एकता सद्भाव को चोट पहुंचाना चाहती हैं. इसके पीछे जो लोग हैं, वे भारत की कौमी एकता व सद्भाव ही नहीं बल्कि देश के विकास के शत्रु हैं. उन्हें कड़ी सजा मिले.

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100