Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस (COVID-19) के बढ़ते मामले सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है, हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (MHA) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह दिशा-निर्देश 1 जून से 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है. फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है जो 31 मई यानी आज खत्म हो रहा है.
Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi:
Coronavirus Updates: दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस की चेकिंग
हरियाणा सरकार ने सूबे में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. जरूरी सेवा से जुड़े लोगों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर पुलिस लोगों के पास और आईडी चेक कर रही है.
Haryana: Police are checking passes and IDs of people at Delhi-Gurugram border. State government has sealed borders with the national capital due to increasing number of #COVID19 cases. pic.twitter.com/kKIAmaEmeA
– ANI (@ANI) May 31, 2020
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 72 नए मामले
झारखंड में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में शनिवार को 72 नए मामले सामने आए. झारखंड में एक दिन में कोरोना मामलों के सामने आने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गई है.
Jharkhand recorded highest single-day spike with 72 cases of #COVID19 yesterday, taking total number of cases to 594: Health secretary Nitin Madan Kulkarni
– ANI (@ANI) May 31, 2020