Friday, November 8, 2024
HomeBreaking NewsCOVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 3 दिन से नहीं मिले नए मरीज, 59...

COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 3 दिन से नहीं मिले नए मरीज, 59 में से 49 हुए ठीक | raipur – News in Hindi

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीासगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण कोविड-19 को लेकर राहत की खबर है.

रायपुर. छत्तीासगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण कोविड-19 को लेकर राहत की खबर है. पिछले दिन में कोविड-19 (Covid-19) का एक भी नया केस प्रदेश में नहीं मिला. इसके साथ ही 24 घंटे में 11 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. रायपुर एम्स ने रविवार की दोपहर ही 6 और शनिवार को 5 मरीजों के ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी थी. अब प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 10 एक्टिव केस हैं. सभी का इलाज रायपुर एम्स में ही चल रहा है. बीते रविवार की शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई है.

राज्य सरकार द्वारा 10 मई को जारी कोविड-19 मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि दुर्ग के उपचारत 6 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. इससे पहले 9 मई को 5 मरीजों को छुट्टी दी गई थी. प्रदेश में कोविड-19 के संदिग्ध 25 हजार 282 व्यक्तियों की जांच की गई है. इनमें से 24 हजार 186 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 59 पॉजिटिव के अलावा 1 हजार 37 संदिग्धों की रिपोर्ट आनी बची है. प्रदेश में  24 हजार 3 व्यक्ति होम क्वारंटाइन में हैं. दावा किया गया है 150 क्वारंटाइन सेंटर में 3206 व्यक्तियों के रूकने की व्यवस्था है.

14 दिन तक संभलकर सलाह
छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नारगरकर ने ठीक हुए मरीजों को सलाह दी है. डॉ. नागरकर का कहना है कि कोविड-19 के जिन भी मरीजों को छुट्टी दी जा रही है, उनको सलाह है कि वे 14 दिन के होम क्वारंटाइन में ही रहें. बता दें कि अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ में 10 है. इनमें रायपुर से 1, सूरजपुर से 4, दुर्ग से 2 और कवर्धा से 3 है. प्रदेश में अब तक कोविड-19 के 59 मरीज मिले हैं. इनमें से 49 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 24 हजार से अधिक संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है.ये भी पढ़ें:

छत्‍तीसगढ़: पति से झगड़ा के बाद फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई ग्वालियर, लॉकडाउन में फंसी तो.. 

4 ट्रेनों में होगी छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी, कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ये हेल्प लाइन नंबर भी जारी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: May 11, 2020, 6:37 AM IST

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100