Home Breaking News हनी ट्रैप में फंसाकर ट्रेवल एजेंसी संचालक से लाखों रुपए की डिमांड

हनी ट्रैप में फंसाकर ट्रेवल एजेंसी संचालक से लाखों रुपए की डिमांड

ग्वालियर, हनीट्रैप में फंसाकर ट्रेवल एजेंसी संचालक से महिला और उसके साथी ने लाखों रुपए की डिमांड कर दी और रुपये न देने पर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही थी। हालात ये हो गए कि ट्रेवल एजेंसी संचालक डिप्रेशन में आ गया। मामला आत्महत्या की दहलीज तक पहुंच गया, दो बार कोशिश भी की। लेकिन उसे लगा कि एक बार पुलिस की मदद लेनी चाहिए। वह मुरार पुलिस के पास पहुंचा और काल रिकार्डिंग और धमकी भरे मैसेज व अन्य सबूत दिखाए। इसके बाद महिला और उसके साथी पर मुरार थाने में एफआइआर दर्ज कराई। अब महिला और उसके साथी की तलाश चल रही है।मुरार इलाके में रहने वाला एक्स आर्मी मेन नंदकिशोर लोधी ट्रेवल एजेंसी संचालक है। उसकी मुलाकात कुछ समय पहले एक महिला से हुई थी। फिर फोन पर बातचीत शुरू हो गई। दोनों की एक होटल मुलाकात भी हुई। इस दौरान आरोपियों ने ट्रेवल एजेंसी संचालक के कुछ फोटो खींच लिए। इसके बाद महिला ने अपने साथी चिंटू जाट के साथ मिलकर पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। साथ ही उससे 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। इतना ही नहीं रुपए न देने की स्थिति में दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि जब महिला का रिकार्ड निकाला गया तो सामने आया कि वह चार एफआइआर ग्वालियर में ही करा चुकी है। बिजौली, मोहना में छेड़छाड़, दुष्कर्म व शहर के अन्य थानों में दो और शिकायतें करवाई हैं। उक्त मामलों में राजीनामा करने के एवज में रुपये मांगे हैं, गवाह भी चिंटू जाट बना है। इससे स्पष्ट है कि दोनों आरोपी हनीट्रेप गैंग चलाते हैं। पुलिस ने सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है। पहले भी महिला ने अन्य लोगों पर जो दुष्कर्म, छेड़छाड़ की एफआइआर कराई हैं, उनकी बारीकी से विवेचना की जा रही है।

https://www.no2politics.com/wp-content/uploads/2024/06/VID-20240623-WA0119.mp4

बाईट – निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेडक्वार्टर, ग्वालियर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version