सीएम शिवराज और कमलनाथ ने जताया शोक
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का गढ़ बन गए इंदौर में आज तड़के एक डॉक्टर इस बीमारी से हार गए। बताया जा रहा है कि प्रायवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉ शत्रुघ्न पंजवानी कोविड से जान गंवाने वाले देश के पहले चिकित्सक बन गए हैं।
इंदौर में अब तक कुल 22 लोगों की मौत इस वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है। वहां 213 लोग कोरोना प्रभावित हैं। कोरोना से मौत के मामले में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है, जहां 72 लोगों की मौत हुई है और मध्य प्रदेश 30 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 187 तक पहुंच चुका है। इंदौर के अलावा उज्जैन में अब तक पांच, भोपाल, खरगौन और छिंदवाड़ा में एक-एक मौत दर्ज हुई है। इंदौर कोरोना वायरस के संक्रमण का हाॅट स्पाॅट बनकर उभरा है।
दूसरों के अमूल्य जीवन की रक्षा और #COVID19 के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए बलिदान हो जाने वाले डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी जी की आत्मा की शांति के लिए हम सब प्रदेशवासी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना करते हैैं। आप जैसे महामानव को कभी भुलाया न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि! - शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री
इंदौर में प्राइवेट प्रेक्टिशनर डाॅक्टर शत्रुघ्न पंजवानी की गुरूवार सुबह चार बजे मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने डाॅक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि डाॅक्टर पंजवानी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाये गये थे। पहले उनका उपचार गोकुलदास और सीएचएल अस्पताल में चला। हालत बिगड़ने पर उन्हें अरविंदो अस्पताल में शिफ्ट किया गया था।
इंदौर में कोरोना से जंग लड़ते हुए डॉ. शत्रुध्न पंजवानी की दुःखद मृत्यु की जानकारी मिली। ऐसे कर्मवीर योद्धा को नमन। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान प्रदान करे। हम सब मिलकर उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करे। - कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री
वीडियो जारी कर बताया था – फिट हैं
डॉ पंजवानी ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो जारी कर बताया था कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके बीमार होने को लेकर चल रही चर्चा को उन्होंने अफवाह बताया था।
एक डाक्टर की मौत.. इंदौर के डा शत्रुघ्न पंजवानी ने कुछ दिन पहले ये विडीओ जारी कर बताया था कि वो बीमार नहीं हैं भले चंगे हैं मगर #Corona के संक्रमण ने उनकी जान ले ली @awasthis @ABPNews @SanjayBragta #Indore pic.twitter.com/m2ODy9kJEH
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 9, 2020