वाशिंगटन: चीन के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी निवेशकों को चीनी कंपनियों से बचाने के लिए एक मेमोरेंडम जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सुरक्षा उपायों का पालन किए बिना अमेरिकी पूंजी बाजारों से लाभ कमाना चीन के लिए गलत और खतरनाक है.
विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) और राष्ट्रीय सुरक्षा नेतृत्व के अन्य शीर्ष सदस्यों को जारी इस मेमोरेंडम में राष्ट्रपति ने कहा, ‘दशकों से, चीनी कंपनियों ने अमेरिकी वित्तीय बाजारों का लाभ उठाया है और उनके द्वारा अमेरिकी में जुटाई गई पूंजी से चीन को आर्थिक विकास में योगदान मिलता है’. उन्होंने आगे कहा कि जबकि चीन अमेरिकी बाजारों से लाभ प्राप्त करता है, वहां की सरकार चीनी कंपनियों और चीन में बड़े पैमाने पर संचालन करने वाली कंपनियों को निवेशकों की सुरक्षा के लिए निर्मित नियमों के पालन से रोकती है, जो अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध सभी कंपनियों पर लागू होते हैं.
राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि ‘अमेरिकी पारदर्शिता कानूनों को विफल करने के लिए चीन की इस तरह की कार्रवाई निवेशकों के लिए गंभीर खतरा है. लिहाजा अब समय आ गया है कि कुछ कड़े कदम उठाए जाएं, ताकि अमेरिकी निवेशकों के हितों को सुरक्षित किया जा सके’. ट्रंप के मुताबिक, चीन ने अमेरिकी बाजारों में निवेशकों की सुरक्षा के लिए बनाये गए सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन को आदत बना लिया है. उदाहरण के लिए चीनी सरकार पब्लिक कंपनी अकाउंटिंग ओवरसाइट बोर्ड (PCAOB) में पंजीकृत ऑडिट फर्मों को ऑडिट वर्किंग पेपर बोर्ड को प्रदान करने की अनुमति नहीं देती. हाल ही में बीजिंग ने एक कानून बनाया है जो स्पष्ट रूप से ऑडिट फर्मों को चीनी वित्तीय नियामकों की पूर्व सहमति के बिना यह जानकारी प्रदान करने से रोकता है.
राष्ट्रपति ने आगे कहा, PCAOB को अपने वैधानिक जनादेश का पालन करने से रोकने का मतलब है कि निवेशक ऑडिटेड कंपनियों की वित्तीय रिपोर्टों पर भरोसा नहीं कर सकते और इससे अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध प्रतिभूतियों में निवेशकों के लिए गंभीर जोखिम पैदा होता है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) और PCAOB वर्षों से चीन पर दबाव डाल रहे हैं कि वो कंपनियों को वित्तीय जानकारी में अधिक पारदर्शिता बरतने दे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.
पारदर्शिता आवश्यकताओं को विफल करने के चीन के प्रयासों के चलते अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों के निवेशकों के लिए भी गंभीर जोखिम उत्पन्न हो गया है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘ऐसी कंपनियां निवेशकों के लिए उचित और सुरक्षित निवेश प्रदान नहीं कर सकतीं, जिनमें पेंशन फंड भी शामिल है. इसलिए हमें अमेरिकी निवेशकों और वित्तीय बाजारों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किए बिना अमेरिकी पारदर्शिता आवश्यकताओं की धज्जियां उड़ाने की इस चीनी प्रथा को समाप्त करने के लिए सख्त और व्यवस्थित कार्रवाई करनी चाहिए.
ट्रंप ने यह भी कहा कि हमें सुनिश्चित करना चाहिए कि अमेरिकी वित्तीय बाजारों में निवेशकों के लिए सुरक्षा प्रदान करने वाले कानून यूएस स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कंपनियों के लिए पूरी तरह से लागू हों. अपने मेमोरेंडम में राष्ट्रपति ने ट्रेजरी सचिव को वित्तीय बाजारों के राष्ट्रपति के कार्यकारी समूह से चर्चा करने को कहा है. यह समूह निवेशकों और वित्तीय बाजारों के जोखिमों पर चर्चा करेगा, जो चीनी सरकार द्वारा कथित तौर पर पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने में विफल रहने और अमेरिकी कानून के अनुपालन के लिए कंपनियों को अनुमति देने से इंकार करने के चलते उत्पन्न हुए हैं. समूह से अगले 60 दिनों में अपना मेमोरेंडम दाखिल करने को कहा गया है.