पहले से अस्पताल में भर्ती था युवक, मौत के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत हुई है। प्रदेश की राजधानी में एक 37 साल के युवक ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई।
रायपुर के वीरगांव इलाके में रहने वाला यह युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था। उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसका कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया। युवक की मौत के बाद आज शाम आई रिपोर्ट में वो कोरोना संक्रमित मिला।
बताया जाता है कि वीरगांव के कैलाश नगर निवासी यह युवक एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसे सांस लेने में तकलीफ सहित कुछ अन्य दिक्कत थीं, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।
415 हो गए छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज घटने के बाद अब फिर बढ़ने लगे हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव संख्या 415 हो गई है। वहीं 314 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज 16 नए मरीज मिले हैं। कबीरधाम जिले में 6, बिलासपुर और रायपुर में 2-2 नए मरीज पाए गए हैं।