कटनी शहर के रंगनाथ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। गुप्ता हॉस्पिटल के सामने बने ओवरब्रिज से एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, व्यक्ति ने अचानक पुल से नीचे छलांग लगाई। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रंगनाथ थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने मृतक की पहचान अतुल सिंघानी 45 वर्ष के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
बाइट – अजीत तिवारी – रंगनाथ थाना के जांच अधिकारी