- जबलपुर में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम
- उपराष्ट्रपति, मुख्यमंत्री राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री हुए शामिल
जबलपुर। देश की अमृत पीढ़ी के सशक्तिकरण के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सारा विश्व योगमय है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में युवा शक्ति की आकांक्षाओं को पूर्ण कर, राष्ट्र उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित किया गया है। हमारा सौभाग्य है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यपाल को भाई पटेल भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने फैसला लिया है, विद्यालयों में योग की शिक्षा अनिवार्य की जाएगी। सीएम ने कहा कि योग स्वस्थ जीवन का वरदान है, जिसे भारत ने विश्व को दिया है।
सीएम शिवराज ने कहा कि विगत 9 वर्षों में 9 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां युवाओं को प्रदान की गई हैं। स्टार्ट-अप इंडिया से लेकर स्किल एवं डिजिटल इंडिया के संकल्पों से नवाचार और कौशल से भरे युवाओं को नई दिशा मिली है, जो सराहनीय है।
प्रधानमंत्री की पहल पर योग को मिली वैश्विक पहचान : उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि योग जीरो बजट वाला हेल्थ इंश्योरेंस है। अब तो योग ने आर्थिक स्वरूप भी ले लिया है जो अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। हमारे प्रशिक्षित योग टीचर दुनिया में कार्यरत है और योग टीचर्स की मांग बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री की पहल को दुनिया के देशो ने व्यापक समर्थन दिया है और नतीजन संयुक्त राष्ट्र महासभा 11 दिसम्बर 2014 को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा हुई।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है योग : राज्यपाल
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सदी की घातक महामारी कोविड-19 से उबरने में योग अत्यन्त उपयोगी साबित हुआ है। इस संकट में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी से योग को दुनिया भर में नई पहचान मिली है। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए युग को वैश्विक पहचान दिलाई है। अत्यंत संतोष का विषय है कि भारत के प्रयासों से योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है। आज देश के हर कोने में और दुनिया के हर देश में यह पर्व मनाया जा रहा है। योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस विश्व-बंधुत्व के संदेश का दिवस है। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि
इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” हमारी साझी आकांक्षाओं और संस्कृतिक चेतना का प्रतीक है। यह इस साल भारत की मेज़बानी में आयोजित किए जा रहे जी 20 शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु के भी पूर्णत: अनुकूल है।
180 से अधिक देशों में हो रहा आयोजन : केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योगाभ्यास करेंगे और 180 से अधिक देशों ने योगाभ्यास के कार्यक्रम में भाग लिया। ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज योग ने दुनिया के मानव समाज में अपनी अलग पहचान और स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है।