दरअसल, मेगन मार्कल पिछले साल अपने पति प्रिंस हैरी के साथ ओपरा विनफ्रे के सिलेब्रिटी टॉक शो का हिस्सा बनी थीं, जिसके लिए उन्होंने ब्लैक कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस अपने लिए चुनी थी। इस ड्रेस को मेगन ने लग्जरी फैशन लेबल Giorgio Armani के स्प्रिंग/समर 2022 क्रूज़ कलेक्शन से पिक किया था, जिसकी कीमत 4,700 डॉलर यानी 3,52,760 रूपए के आसपास है।
Source link