Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedmen face pack: How To Get Glowing Skin: लड़कों को सुंदर चेहरे...

men face pack: How To Get Glowing Skin: लड़कों को सुंदर चेहरे के लिए हल्दी में मिलानी चाहिए ये एक चीज, 5 मिनट में खिल जाएगा चेहरा – try this homemade haldi ghee face pack for men to get glowing skin

Somendra Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

<p><br></p> <p><br></p><p><br></p> <p><br></p>

कोराना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया है। इस दौरान कई लड़के ऐसे भी हैं जो सलून नहीं जा पा रहे हैं और अपने चेहरे की देखभाल भी ठीक तरह से नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अगर वह चाहे तो घर बैठे ही अपने चेहरे को बढ़िया निखार दे सकते हैं। यहां एक ऐसा ही खास फेस पैक बताया जा रहा है, जिसे आजमाने से लड़कों को जबरदस्त फायदा मिल सकता है।

इस फेस पैक में ऐसे विशेष गुण मौजूद हैं जो लड़कों की स्किन टोन को खूबसूरत बनाने में जरूरी भूमिका अदा करते हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करना है और इससे आपको किस प्रकार फायदा होगा? इसके बारे में नीचे आपको पूरी जानकारी दी जा रही है।

हल्दी और घी से तैयार होगा ये फेस पैक


NBT

हम आपको सबसे पहले बताना चाहेंगे कि इस फेस पैक को तैयार करने के लिए हल्दी और घी की जरूरत पड़ेगी, जो लॉकडाउन में आपको बड़ी आसानी से मिल भी जाएगा। यह दोनों ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जो आपकी रसोई में मौजूद होते ही हैं। इनका नियमित रूप से सेवन हमारे खाने में भी होता है। इससे हमें कई पौष्टिक तत्व मिलते हैं और तो और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे चेहरे को अंदरूनी रूप से भी निखारने में काफी मददगार साबित होते हैं। वहीं, फेस पैक के रूप में भी यह काफी एक्टिव रूप से कर सकते हैं।

कैसे है यह फायदेमंद



नेशनल सेंटर फॉर बायो टेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिसर्च के अनुसार, घी का इस्तेमाल चेहरे पर करने से यह स्किन एलर्जी और दाग धब्बों से भी निजात दिलाने में मददगार साबित होता है। वहीं, NCBI ने हल्दी का चेहरे पर इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में भी बताया है। दरअसल, हल्दी में करक्यूमिन नामक विशेष औषधीय गुण होता है और जब हम चेहरे पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह निखार लाने में काफी मददगार साबित होता है। इसलिए हल्दी और घी से तैयार किए गए फेस मास्क को लड़कों के चेहरे के लिए काफी लाभदायक माना जा सकता है।

इससे कैसे तैयार करें

सामग्री

  • 1 चम्मच घी
  • 1 चम्मच हल्दी
  • आधा कटा नींबू

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी लें।
  • अब इसमें ऊपर से घी डालें।
  • इसे 3 मिनट तक अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें ऊपर से नींबू को निचोड़ दें और इसे 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इस फेस पैक को हल्के हाथों चेहरे पर लगाएं और 5-7 मिनट तक इंतजार करें।
  • अब पानी से अपने चेहरे को धो लें और किसी मुलायम तौलिया से चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें।

यह भी पढ़ें :


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100