भोपाल। गरबा पंडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन चुके थे। अब सभी गरबा आयोजक सतर्क और सजग हैं और आगे भी इसका ध्यान रखना है। यह बयान ग्वालियर में धर्मस्व और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने गरबे को लेकर दिया।उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि गरबा पांडाल में जो भी आए, आइडेंटी कार्ड लेकर आए, बगैर पहचान के गरबों में कोई प्रवेश कर नहीं सकता। ठाकुर ने कहा कि अब साफ हो गया है कि गरबा पांडाल लव जिहाद का बड़ा माध्यम बन गए थे।हमारे लोग और सहयोगी संगठन सभी जागरूक भी हैं,
इसलिए अब जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर गरबा पांडाल में न आए। वे ग्वालियर पहुंची थीं जहां मीडिया को यह बयान दिया है। इसके पहले भी इंदौर में भी गरबे का आयोजन करने वाले संगठनों को इसको लेकर निर्देश दे चुकी हैं। पूर्व में भी गरबे को लेकर उनका ऐसा ही बयान आ चुका है। अब जबकि 15 दिन बाद नवरात्र पर्व शुरू होने वाले हैं तो मंत्री के बयान से नई सियासत शुरू हो गई है।