बिग बॉस 13 के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर शो ‘मुझसे शादी करोगे’ चर्चा में है. शो में शहनाज गिल के लिए दूल्हा और पारस छाबड़ा के लिए दुल्हन की तलाश की जा रही है. इस बीच टीवी स्टार जय भानुशाली ने शहनाज गिल के लिए एक लड़के का सिलेक्शन कर लिया है. उन्होंने बलराज स्याल को शहनाज गिल के लिए बेस्ट ऑप्शन बताया है.
जय ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें शो में शहनाज गिल के लिए बेस्ट ऑप्शन कौन लगते हैं. उन्होंने लिखा- जो लड़का मुझे सही लगा वो है बलराज स्याल. वे बहुत फनी, खुशमिजाज और सच्चे हैं. इंडस्ट्री की सबसे महंगी जोड़ी बनेगी…टू कूल…बाकी सब शो शाइनिंग मार रहे हैं.’ जय ने तो शहनाज के लिए बलराज को अप्रूव कर दिया है अब शहनाज को यह बात कितनी पसंद आती है, ये वही बता सकती हैं.
The only guy I liked in #MujhseShaadiKaroge is @BalrajSyal he is so funny, happy and honest…industry ki sabse mengi Jodi banege too kool baaki sab show shining maar rahe hain @shehnazshines
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) February 20, 2020
View this post on Instagram
First I Met this girl this girl at #biggboss13 house and now at my house @shehnaazgill this girl is fun and full of energy #biggboss13 #shehnaazgill #shehnazgill #flipper
आयुष्मान खुराना को याद आए अपने संघर्ष के दिन, ट्रेन में गाया करते थे गाना
जय की बेटी संग शहनाज का वीडियो हुआ था वायरल
जय और शहनाज एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. पिछले दिनों जय और माही की बेटी को पैंपर करते हुए शहनाज गिल का वीडियो काफी वायरल हुआ था. फैंस को उनका यह वीडियो काफी पसंद आया था. जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के साथ सेल्फी भी शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि शहनाज गिल मस्ती करने वाली और एनर्जी से भरी लड़की है.
अस्पताल में भर्ती अंगद बेदी की चलने में ऐसे मदद कर रही हैं बेटी मेहर, देखें वीडियो
बता दें बलराज स्याल, खतरों के खिलाड़ी 10 में भी नजर आ रहे हैं. शो में बलराज अपने डर का सामना करते हुए देखे जा सकते हैं. मुझसे शादी करोगे शो में बलराज के अलावा रोहनप्रीत सिंह, इंदीप बख्शी, मयूर वर्मा भी शहनाज को इंप्रेस करने आए हैं.