एक दर्जन जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी, कई जिलों में बिगड़े हालात
भोपाल। मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश का जारी है। प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में पानी गिर रहा है। कहीं अत्याधिक तो कहीं बूंदाबांदी हुई। उमरिया, सिवनी, नरसिंहपुर जिलों में कई स्थानों में बाढ़ की हालत बन गए हैं। सिवनी जिले के डूंगरिया डैम की दीवार में पानी के रिसाव होने के कारण आसपास के कुछ गांव को खाली कराया गया है। डिंडोरी और मंडला से लगातार आ रहे पानी के कारण नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों के बाद वर्षा की गति में कमी आने की संभावना है। इसके बाद 9 जुलाई के बाद से प्रदेश में फिर बारिश एक बार तेज बारिश का दौर शुरू होगा। कहीं-कहीं अकाशी बिजली भी गिर सकती है। गुरुवार को 24 घंटों के दौरान दमोह में सर्वाधिक 143 मिलीमीटर पानी गिरा। खजुराहो में 97.8, रीवा में 65, गुना में 63.8, सतना में 52.5, पचमढ़ी में 51.4, मंडला में 50, उमरिया में 45.2, नौगांव में 38.6, शिवपुरी में से 30, जबलपुर में 30.8, टीकमगढ़ में 24, छिंदवाड़ा में 16.8, उज्जैन में 14.2, रायसेन में 62 मिलीमीटर बारिश हुई। सागर, धार, नरसिंहपुर, सीधी, नर्मदापुरम, मलाजखंड, रतलाम, बैतूल, भोपाल, इंदौर, दतिया और सिवनी में भी हल्की बारिश हुई। उधर, गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक शिवपुरी में 54, रतलाम में 43, खरगोन में 38, नोगांव में 30, पचमढ़ी में 19, इंदौर में 17.7, नर्मदापुरम में 16, धार में 12, खजुराहो में 11.8, उज्जैन में 11, बैतूल में 10 मिलीमीटर पानी गिरा। जबकि मंडलाज़, भोपाल, दमोह, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, गुना, सागर और रीवा में भी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में अनेक स्थानों में हल्की, मध्यम बारिश के साथ-साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को गुना, राजगढ़, शिवपुरी, निवाड़ी, अशोकनगर, पन्ना, नीमच, सागर, टीकमगढ़, दमोह, छतरपुर और मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश एवं गरज चमक की घटना होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा श्योपुर कला, भोपाल, दतिया, मुरैना, रायसेन, भिंड, ग्वालियर, विदिशा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन, रीवा, उमरिया, जबलपुर, रतलाम, शाजापुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी एवं कटनी जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में हो रही अत्यधिक बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को राहत महसूस हुई है। गुरुवार को रीवा में सर्वाधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। जबलपुर में 29.7, राजधानी भोपाल में 30.3, ग्वालियर में 34.5, इंदौर में 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है।