मंडला। मंडला पुलिस लगातार अवैध रूप से लगाए गए साइलेंसर पर कार्रवाई कर रही है। वाहनों में कंपनी से फिटेड साइलेंसर हटवारकर मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। मॉडिफाइल साइलेंसर लगवाने वालों पर 6 हजार रूपये तक जुमार्ना लगाया जा रहा है। इसके साथ ही उन साइलेंसरों को पुलिस निकालकर रख लेती है। इसी तरह निकाले गए साइलेंसर पर मंडला पुलिस ने रोड रोलर चलाकर उन्हें चकनाचूर कर दिया।