Monday, December 23, 2024
HomeBreaking Newsमध्यप्रदेश का सियासी संग्राम: संजय पाठक का वीडियो- मैं नहीं गया सीएम...

मध्यप्रदेश का सियासी संग्राम: संजय पाठक का वीडियो- मैं नहीं गया सीएम हाउस, मेरी हत्या हो सकती है

बसपा विधायक पहुंची कमलनाथ-दिग्विजय के पास

टीकमगढ़ के अपने MLA राकेश गिरी की तलाश में BJP

भोपाल। मध्यप्रदेश के पॉलिटिकल घमासान में बीजेपी विधायक संजय पाठक ने आज वीडियो जारी किया है। पाठक ने कहा कि वे बीती रात मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस नहीं गए थे।
संजय पाठक Sanjay Pathak को कमजोर कड़ी मान कर कांग्रेस उन पर डोरे डाल रही है। नारायण त्रिपाठी के सीएम हाउस जाने के तुरंत बाद एक गाड़ी में पाठक जैसे हुलिए का व्यक्ति मीडिया से मुंह छिपाते निकला था।
जिसे लेकर चर्चा उड़ी कि वे संजय पाठक हैं। पाठक ने आज वीडियो जारी कर कहा कि वे Bjp में ही रहेंगे। उनकी राजनीतिक हत्या न की जाए।

यह भी देखें: कमलनाथ के बंगले से मुंह छिपाते निकले बीजेपी विधायक संजय पाठक!

देखें क्या बोले पाठक

हवाला मामले में संजय पाठक को घेरने की कोशिश

कटनी के बहुचर्चित हवाला मामले में एक बार फिर संजय पाठक को घेरने की कोशिश हो रही है। कथित तौर पर 2500 करोड़ के इस हवाला की जांच फिर शुरू कराने एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है। इस मामले की तत्कालीन कटनी एसपी गौरव तिवारी ने जांच कराई थी तो उनका तबादला हो गया था।

कटनी हवाला मामले में ज्ञापन

सम्बन्धित खबर देखें: मध्यप्रदेश के सबसे अमीर विधायक संजय पाठक की खदान कमलनाथ सरकार ने कराई बंद

लापता हटा बीजेपी MLA हुए प्रकट

दमोह जिले के हटा से पहली बार के बीजेपी विधायक पी एल तंतुवाय भी गुरुवार रात से गायब थे। वे आज भोपाल में पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के घर पर प्रकट हुए और खुद की गुमशुदगी से इंकार किया। तंतुवाय के अनुसार वे किसी काम से भोपाल आये थे। मोबाइल फोन की बैटरी खत्म होने से वे संपर्क में नहीं आ पाए थे। तंतुवाय केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के समर्थक हैं।

IBC 24 के सीनियर जर्नलिस्ट सुधीर दंडोतिया की बीजेपी MLA तंतुवाय से बातचीत

टीकमगढ़ बीजेपी MLA राकेश गिरी आउट ऑफ रीच

टीकमगढ़ से बीजेपी के विधायक राकेश गिरी गोस्वामी की पार्टी कल रात से तलाश कर रही है। वे किसी के संपर्क में नहीं आ रहे। गुरुवार को वे भोपाल में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में थे।

BSP विधायक राम बाई पहुंची सीएम हाउस

घमासान के बीच बसपा की राम बाई परिहार आज सीएम हाउस पहुंची। उनकी मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ लम्बी बातचीत हुई। राम बाई को दिग्विजय के इशारे पर गुरुग्राम से रेस्क्यू किया गया था। राम बाई ने खुद के बीजेपी के संपर्क में होने से इंकार किया था।

विधायकों को सहेजने का जतन, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

सियासी घमासान के बीच Congress और Bjp अपने विधायकों को संभालने में लगी है। एक एक MLA से जीवंत संपर्क साधा जा रहा है। कांग्रेस ने भी अपने विधायकों भोपाल बुला लिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100