Samsung ने अपने Unpacked इवेंट में Galaxy Z Flip स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की तरफ से Galaxy Fold के बाद लॉन्च किया गया दूसरा नए सीरीज का स्मार्टफोन है.
Galaxy Z Flip में दो डिस्प्ले हैं. मुख्य डिस्प्ले 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डायनैमिक है. इसमें कंपनी ने Infinity Flex का इस्तेमाल किया है. इस स्मार्टफोन कूी दूसरी यानी कवर डिस्प्ले 1.1 इंच की है और ये भी सुपर एमोलेड है. फोल्ड करके ये स्मार्टफोन 15.4mm का होता है, जबकि अनफोल्ड करने के बाद इसकी स्क्रीन 6.9mm की होती है.
Galaxy Z Flip को एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी कीमत 1280 डॉलर रखी गई है. इसे अमेरिका सहित कुछ चुनिंदा मार्केट्स में 14 फरवरी से लिमिटेड बिक्री के लिए रखा जाएगा. भारत में इसे कब पेश किया जाएगा फिलहाल साफ नहीं है.
Galaxy Z Flip में फोटॉग्रफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है. 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो अल्ट्रा वाइड है. दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. यहां भी सुपर स्पीड डुअल पिक्सल ऑटो फोकस दिया गया है जो आपको Galaxy S20 में मिलता है.
सेल्फी के लिए Galaxy Z Flip में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Galaxy Z Flip में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की बैटर 3,300 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में साइड माइंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Galaxy Z Flip में 64 बिट का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन भी Android 10 बेस्ड कंपनी के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.