टीकमगढ़ के रहने वाले पारस जैन दिल आया उत्तर प्रदेश की बागपत जिले की लड़की रेशु त्यागी पर लड़का-लड़की का प्यार बालिग होते ही शादी में बदल गया। दोनों 7 साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। एडीएम कार्यालय में आवेदन देने के एक माह बाद एडीएम की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ। पुलिस थानों से कोई आपत्ति न मिलने पर जयमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एडीएम ऑफिस के कर्मचारी शामिल हुए।कहते हैं प्यार अंधा होता है। साथ पढ़ते-पढ़ते नाबालिग उम्र में एक-दूसरे को प्यार हो गया लेकिन बाधा बनी उम्र। जब बालिग हो गए तो दोनों ने एडीएम के यहां आवेदन करके एक महीने बाद शादी रचा ली। यह पूरी शादी टीकमगढ़ कलेक्टरेट कार्यालय में स्थित एडीएम कार्यालय में एडीएम की उपस्थिति में हुई, जिसमें बाराती बने ऑफिस के कर्मचारी और साक्षी बने एडीएम