UP Board Exams 2020: नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के दावे प्रयागराज में फेल होते नजर आ रहे हैं। नैनी और शंकरगढ़ आदि इलाकों के केंद्रों पर धड़ल्ले से बोल-बोल कर सामूहिक नकल करवाई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में वायस रिकॉर्डिंग सुनने का इंतजाम नहीं होने के कारण पता नहीं चल रहा कि किन-किन केंद्रों पर बोल-बोलकर नकल करवाई जा रही है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के बाद कुछ ऐसे केंद्रों की रिकॉर्डिंग है जहां बोलकर पेपर हल करवाया जा रहा है। नकल के लिए बदनाम नैनी के महेवा और शंकरगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया खुद मौजूद रहकर नकल करवा रहे हैं। कुछ केंद्रों पर नकल माफिया अपने सामने कॉपियों नोट भी रखवा रहे हैं ताकि कोई कसर न रह जाए।
मां राजरानी इंटर कॉलेज बघला शंकरगढ़ में ड्यूटी कर रहे सरदार पटेल इंटर कॉलेज खेरहट खुर्द नारीबारी के शिक्षक बृजेश कुमार ने स्कूल में बोल-बोल कर नकल करवाने की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा से की तो उसकी जांच कराने के बजाय बृजेश कुमार को ही परीक्षा केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया।
बृजेश कुमार का कहना है कि नकल के खेल में पूरा सिस्टम लिप्त है। जिस स्कूल में उनकी ड्यूटी लगी है वहां वॉयस रिकॉर्डर बंद करवाकर बोल-बोलकर नकल करवाई जा रही है। गणित, अंग्रेजी जैसे जिन विषयों में बोलकर नकल नहीं हो सकती उसमें व्हाइट बोर्ड पर ब्लैक मार्कर से लिखकर उससे इस तरह बच्चों को नकल करवाई जाती है कि सीसीटीवी में नजर न आए।