Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentVidya Balan Spoke On Pulwama Attack Pakistani Artists Media Radio Show Stand...

Vidya Balan Spoke On Pulwama Attack Pakistani Artists Media Radio Show Stand Interview Decision | पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर विद्या ने दिया सख्त बयान

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर विद्या ने दिया सख्त बयान



बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन भी बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के प्रवेश के खिलाफ सख्त हो गई हैं. उन्होंने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है. फिल्म इंडस्ट्री ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने और पाकिस्तान में फिल्मों को रिलीज न करने की बात कही है. विद्या ने कहा है कि इस समय एक मजबूत स्टैंड की जरूरत है.

मजबूत स्टैंड की है जरूरत

विद्या बालन ने हाल ही में पाकिस्तानी कलाकारों के फिल्म में काम करने को लेकर सख्त बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, इस समय एक मजबूत स्टैंड की जरूरत है और पुराने सभी फैसलों को खारिज करने का वक्त आ गया है. विद्या ने अपने रेडियो शो ‘धुन बदल के तो देखो’ के प्रसारण के दौरान मीडिया से कहा कि, ‘मेरा हमेशा मानना रहा है कि कला को सभी सीमाओं और राजनीति से दूर रखा जाना ताहिए. मुझे लगता है कि हमें अब स्टैंड लेना होगा.’

लोगों को साथ लाने का है बेहतरीन जरिया

बता दें कि, जब विद्या से पूछा गया कि क्या कला को राजनीति से दूर रखा जाना ताहिए तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं खुद मानती हूं कि लोगों को साथ लाने के लिए कला से बेहतर कोई और जरिया हो ही नहीं सकता, फिर चाहे बात संगीत की हो, थिएटर की हो, डांस की हो, फिल्म की हो…कुछ बी हो, लेकिन इस बार जाने क्यों मुझे लगता है कि शायद हमें एक ब्रेक लेना चाहिए. देखते हैं…लेकिन कुछ कड़े फैसले लेना भी जरूरी है.’




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100